केरी ने ट्रंप से कहा, अमेरिकी जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई चाहते हैं

Samachar Jagat | Sunday, 13 Nov 2016 05:29:25 PM
Kerry said Trump, the US would act on climate change

वेलिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज कहा कि वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी पर कार्रवाई को बरकरार रखने की जरूरत है, हालांकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जलवायु परिवर्तन पर वर्तमान रूख के विरोधी हैं।

ट्रम्प ने जलवायु परिवर्तन को अफवाह करार दिया है और पेरिस समझौते से अलग होने की धमकी दी थी। केरी ने कहा कि ज्यादातर अमेरिकी समस्या का निदान चाहते हैं।

केरी ने कहा, ‘हम यह देखना चाहते हैं कि अगला प्रशासन इससे कैसे निपटता है तथा मौजूदा ढर्रे पर चलने को लेकर ही अमेरिकी जनता प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी जनता का मानना है कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है और हम इसका निदान चाहते हैं।’ केरी को उम्मीद है कि ट्रम्प उन बातों पर अमल नहीं करेंगे जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कही थी।              -एजेंसी
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.