मुम्बई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने माना आतंकवादी

Samachar Jagat | Friday, 21 Apr 2017 01:54:38 PM
Master Mind of Mumbai attack Hafiz Saeed Terrorist considered by Pakistan governmen

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टर माइंट और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया है। 

इसके पहले पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद को नजरबंद किया था। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने लाहौर हाईकोर्ट में हलफनामा देकर यह साफ कर दिया है कि हाफिज सईद आतंकवाद और आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, जमात-उद-दावा ने अदालत में याचिका दी थी कि हाफिज सईद को कई महीनों से अवैध तरीके से हिरासत में रखा जा रहा है। इस पर पाकिस्तान सरकार ने कोर्ट में कहा कि हाफिज सईद के खिलाफ अशांति फैलाने के पर्याप्त सबूत हैं और उस पर आतंकवादी निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि हाफिज सईद को नवाज सरकार ने 30 जनवरी से लाहौर में नजरबंद कर रखा है। बाद में पाकिस्तान ने हाफिज सईद का नाम आतंकवाद रोधी अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल कर दिया। पाकिस्तान ने यह कदम पड़ोसी भारत, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के दबाव के बाद उठाया था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.