पाकिस्तान के सांसदों के वेतन भत्ते में ढाई गुना वृद्धि

Samachar Jagat | Thursday, 24 Nov 2016 09:30:54 PM
pakistani mp's salary and allowances increased two fold

पाकिस्तान के सांसदों के वेतन भत्तों में ढाई गुना वृद्धि कर दी गई है. पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने दी। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को सांसदों के वेतन में वृद्धि की स्वीकृति दी थी। कनिष्ठ सूचना मंत्री औरंगजेब ने बताया कि इस वर्ष अक्टूबर से सांसदों का वेतन 61 हजार पाकिस्तानी रुपए से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है। यह न्यूनतम वेतन 14 हजार रूपए से अधिक है। संघीय मंत्रियों का वेतन 1,26,387 से बढ़ाकर दो लाख रूपए कर दिया गया है। सांसदों का वेतन अब भी प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों से कम है। बलूचिस्तान के विधायकों का वेतन तीन लाख रुपए है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.