'प्रधानमंत्री शरीफ करेंगे जनरल राहील शरीफ के उत्तराधिकारी का फैसला'

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 04:03:34 AM
PM Nawaz Sharif to decide on successor to General Raheel says DM

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज कहा कि पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ के उत्तराधिकारी का चयन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सेना एवं मंत्रिमंडल के साथ परामर्श के आधार पर करेंगे।

आसिफ ने बताया कि जनरल राहील प्रधानमंत्री शरीफ को वरिष्ठतम जनरलों की सूची भेजेगे। राहील 29 नवंबर को सेवानिवृत होंगे।

उन्होंने जियो न्यूज से कहा कि पाकिस्तान का अगला सेना प्रमुख प्रधानमंत्री चुनेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पहले सीओएएस जनरल राहील, सहयोगियों और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ परामर्श करने के बाद फैसला करेंगे। ’’

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चार दावेदार हैं चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात, मुल्तान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल इशफाक नदीम अहमद, बहावलपुर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल रामदे और इंसपेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड एवैल्यूशन लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा।

नए सेना प्रमुख, जो भी इस पद के लिए चुने जाएंगे, राहील के सेवानिवृत्त होने के दिन ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.