अलेप्पो में राहत पहुंचाने वाले संगठनों की करेंगे सुरक्षा: रूस

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 09:29:42 AM
Russia Security of the organizations that will provide relief in Aleppo

मास्को। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि उसकी सेना अभी हाल ही में विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाए गए सीरिया के पूर्वी एलेप्पो क्षेत्र में नागरिकों की सहायता करने वाले संगठनों को वहां प्रवेश के लिए सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैयार है। 

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उसे अभी तक इस विषय में संयुक्त राष्ट्र अथवा किसी और से किसी भी प्रकार का कोई निवेदन नहीं मिला है। 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सरगई रुद्सकोई ने पत्रकारों को बताया कि सीरियाई सरकार समर्थक सेना ने कैस्टेलो की सडक़ों को विद्रोहियों के कब्जे से पूरी तरह से खाली करा लिया है। प्रवक्ता के मुताबिक लगातार 44 दिनों से रूस ने एलेप्पो पर बमबारी नहीं की है।                      -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.