सीरिया के अलेप्पो में भीषण हवाई हमलों में 25 नागरिकों की मौत

Samachar Jagat | Sunday, 25 Sep 2016 04:02:06 AM
syria Aleppo fierce airstrikes killed 25 civilians

अलेप्पो। सीरिया में संघर्षविराम की समीक्षा के कूटनीतिक प्रयासों के नाकाम होने के बाद आज सीरिया के युद्धग्रस्त शहर अलेप्पो में हुए भीषण हवाई हमलों में कम से कम 52 नागरिकों की मौत हो गई और शहर के अधिकतर लोग अपने अपने घरों में ही बंद रहे।

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि बुरी तरह से तबाह हो चुके सीरिया के इस उत्तरी शहर में शासन की ओर से एक पम्पिंग स्टेशन पर बम बरसाने और जवाबी में विद्रोहियों के बंद के कारण करीब 20 लाख लोग पानी के बगैर रह रहे हैं।

सीरिया के मुख्य विपक्षी गठबंधन ने ''अंतरराष्ट्रीय समुदाय की खामोशी" की निंदा करते हुए कहा कि दमिश्क और उसके रूसी संगठन अलेप्पो में ''अपराध" कर रहे हैं।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह 'सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बताया कि लोगों के वहां फंसे होने के कारण मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 52 होने की आशंका है।
-एएफपी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.