आंसुओं और उदासी के बीच पाकिस्तान छोडऩे की तैयारी में हैं तुर्की के लोग

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 01:27:59 AM
Tears and sadness as Turkish people pack up to leave Pakistan

लाहौर। पाकिस्तान की सरकार द्वारा तुर्की के सौ शिक्षकों और उनके परिजन को रविवार को देश छोड़ देने के आदेश के बाद बातूल फातिमा के स्कूल में कक्षा चार के सभी 24 छात्र काफी निराश हैं।

बातूल दस का स्कूल परिसर में आज अंतिम दिन है और वह अपने दोस्तों तथा शिक्षकों से हाथ मिलाते हुए फफक पड़ती है जिससे स्कूल का माहौल काफी गमगीन है।

 

अमेरिका में सिख को मुस्लिम समझकर अपशब्द कहे गए, प्रताड़ित किया

उसने कहा कि मैं तुर्की नहीं जाना चाहती। मेरे अभिभावक भी नहीं जाना चाहते। जब हम नहीं जाना चाहते तो वे हमें क्यों भेज रहे हैं।

 

पाक उड़ान का शौचालय जाम हुआ, मार्ग बदला

शिक्षक, स्थानीय छात्रा और दूसरे अभिभावक भी पाकिस्तान की सरकार द्वारा सौ तुर्की शिक्षकों और उनके परिजन को तुर्की सरकार के ‘आग्रह’ पर निष्कासित करने के अचानक और अनपेक्षित निर्णय से दु:खी हैं।

 

पाक सेना पारंपरिक युद्ध के लिए ‘‘समान रूप से तैयार’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.