आज से 23 मई तक भूलकर भी ना करें ये काम, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Samachar Jagat | Friday, 19 May 2017 05:26:01 PM
Do not do this work from today to May 23 in panchak

भारतीय ज्योतिष में पंचक को अशुभ माना गया है। इस माह में पंचक 18 मई से रात 10 बजकर 12 मिनट से शुरू हो चुके हैं और ये 23 मई को सुबह 8 बजकर 22 मिनट तक रहेंगे। विद्वानों के अनुसार, पंचक में यात्रा, लेन-देन, व्यापार और किसी भी तरह के सौदे नहीं करने चाहिए। मना किए गए कार्य करने से धन हानि हो सकती है।

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय

5 काम जो पंचक में नहीं करने चाहिए-

1. गरुड़ पुराण के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की पंचक में मृत्यु होती है तो उसके साथ आटे या कुश के पांच पुतले बनाकर शव की तरह पूर्ण विधि-विधान से अंतिम संस्कार करने से पंचक दोष समाप्त हो जाता है अन्यथा घर में पांच मौत होने का भय रहता है।

2. पंचक के समय घनिष्ठा नक्षत्र चल रहा हो तो उस समय में घास, लकड़ी और जलने वाली कोई भी चीज एकत्रित करके नहीं रखनी चाहिए इससे आग लगने का डर रहता है।

3. दक्षिण दिशा पर यम का अधिकार है जब पंचक चल रही हो तो दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

आइडिया-वोडाफोन विलय पर सेबी ने स्पष्टीकरण मांगा

4. पंचक और रेवती नक्षत्र एक साथ चल रहे हों तो घर की छत नहीं बनवानी चाहिए। इससे घर में धन का अभाव रहता है और पारिवारिक सदस्यों में मनमुटाव कभी समाप्त नहीं होता।

5. पंचक में चारपाई बनवाने से घर-परिवार पर बड़ा दुख आता है। अतः पंचक में चारपाई नहीं बनवानी चाहिए।

READ MORE :-

बेंगलुरू हवाई अड्डे पर ई-गेट की सुविधा, पांच सेकेंड में होगी बोर्डिंग

एक्सिस बैंक ने घटाई आवास ऋण की ब्याज दर

ओडिशा विधानसभा में जीएसटी विधेयक पेश

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.