धर्म डेस्क। वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालती हैं। इन्हीं में से एक है घर में होने वाले मकड़ी के जाले। मकड़ी अधिकतर सभी घरों में अपने जाले बनाती है। वास्तु के अनुसार मकड़ी के जाले घर में बनना बहुत अशुभ होता है। अगर घर में मकड़ी के जाले होते हैं तो घर की सुख-समृद्धि का नाश होने लगता है क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर का माहौल इतना अशांत हो जाता है कि व्यक्ति चाहकर भी अपने काम को मन लगाकर नहीं कर पाता है।

इसलिए मकड़ी के जालों को अशुभ माना जाता है। आपको बता दें कि मकड़ी के जालों की संरचना कुछ ऐसी होती है कि उसमें नकारात्मक ऊर्जा एकत्रित हो जाती है। वहीं मकड़ी के जाले घर में होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं ठहर पाती है। इसलिए घर के जिस भी कोने में मकड़ी के जाले होते हैं, वह कोना या हिस्सा नकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।
रावण ने यहां किया था भगवान शंकर पर गंगाजल अर्पित, सावन माह में लगती है भक्तों की भीड़

घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने से कलह, बीमारियां व अन्य कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं। रोजगार में कमी आने के साथ ही धन की कमी हो जाती है। अतः अगर आपको अपने घर को वास्तुदोष से मुक्त रखना है तो जैसे ही आपको अपने घर में मकड़ी के जाले दिखें उन्हें तुरंत साफ कर दें।
( इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है। )
भगवान शिव के भी परमप्रिय सेवक हैं धन के देवता कुबेर, प्रसन्न करने के लिए करें इस मंत्र का जाप
अगर आपके घर में है किसी की शादी तो बिना पंड़ित के पास जाए इस तरीके से निकालें विवाह का मुहूर्त