इंटरनेट डेस्क। शादी में दुल्हन अपने लिए सभी पसंदीदा सामानों का चयन करती है। कपड़े, गहने खरीदने के साथ ही अपनी शादी के लिए सही फुटवियर का चुनाव करना भी आवश्यक होता है। क्योंकि अगर फुटवियर सही न हों तो चलने में परेशानी होती है और कितना ही महंगा लहंगा या ज्वेलरी क्यों न पहन लें वो किसी काम की नहीं रहती है। अगर फुटवियर में आप कंफर्ट न हों तो आपका पुरा लुक ख्रराब हो जाता है। शादी के लिए कैसे करें सही फुटवियर का चुनाव आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.....
Deepveer Wedding Album: कोंकणी से सिंधी शादी तक सारी रस्मों की लेेटेस्ट तस्वीरें आई सामने, आप भी देखें

आप ऐसे फुटवियर खरीदें जिन्हें पहनकर आप कंफर्ट महसूस करें क्योंकि अगर आप चलने में असहज होंगी तो आपका लुक खराब लगेगा।
फुटवियर खरीदते समय सीजन का विशेष ध्यान रखें क्योंकि गर्मियों में जहां ओपन स्टाइल सैंडल कंफर्ट रहती हैं वहीं सर्दियों में वेल्वेट पैटर्न वाली सैंडल पहनना सही रहता है।
ड्रेस डिजायनर सब्यसाची ने उठाया दीपिका और रणवीर की शादी के इस राज से पर्दा, सुनकर आपकों भी होगी हैरानी

अपनी शादी में ज्यादा हील वाली फुटवेयर न पहनें क्योंकि भारी - भरकम ज्वेलरी और लहंगे पर अगर आप हील वाली फुटवेयर पहनेंगी तो गिरने का डर रहेगा लेकिन अगर आप हाई हील पहनकर कंफर्ट महसूस करती हैं तो इन्हें पहन सकती हैं।
शादी से कुछ समय पहले ही फुटवेयर खरीदकर उन्हें ट्राई कर लें, जिससे अगर फुटवेयर चुभ रहे हों या पहनकर चलने में परेशानी हो रही हो तो आप इन्हें बदल सकें।
Video: दीपिका पादुकोण का पल्लू संभालते हुए रणवीर सिंह का ये वीडियो इंटरनेट पर हो रहा जबरदस्त वायरल, आप भी जरुर देखें
देंखे रणवीर और दीपिका के रिसेप्सन की फोटोज, गोल्डन लुक में बेहद खूबसुरत दिखी मस्तानी, तो बाजीराव भी नहीं लग रहे कम