आसाराम मामला सीबीआई जांच की याचिका पर शीर्ष अदालत ने मांगा केंद्र से जवाब

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 11:29:07 PM
Asaram's plea for CBI probe sought the Centre's response to the Supreme Court

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आसाराम बापू बलात्कार मामलों में दस गवाहों पर हमलों और कथित रूप से काला जादू के जरिए बच्चों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर आज केंद्र और पांच राज्यों से जवाब मांगा। 
न्यायाधीश ए के सिकरी और ए एम सप्रे की पीठ ने केंद्र , हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश , गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकारों को नोटिस जारी करने के साथ ही कहा कि यह सही समय है कि गवाहों की सुरक्षा की जरूरत के मुद्दे को देखा जाए। 
इस याचिकाकर्ता को दाखिल करने वालों में आसाराम की संलिप्तता वाले बलात्कार के एक मामले में गवाह महिंदर चावला, मारे गए एक गवाह के पिता नरेश गुप्ता , बलात्कार पीडि़त एक बच्ची के पिता कर्मवीर सिंह और हत्या के प्रयास से कथित रूप से बच निकलने वाले पत्रकार नरेन्द्र यादव शामिल हैं । इन सब ने इन मामलों मेंं सीबीआई जांच की मांग करते हुए अपील दाखिल की थी। 
याचिका में कहा गया है , ‘‘ एक बहुत खतरनाक परिदृश्य उभर रहा है जो हमारे संवैधानिक अधिकारों और स्वतंत्रता पर हमला कर रहा है जहां धनी और ताकतवर आरोपी खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और गवाहों की हत्या, हमले तथा उन्हें डरा धमका कर न्याय को प्रदूषित कर रहे हैं ।’’
इसमें आगे कहा गया है, ‘‘ हाल ही में आसाराम बापू और नारायण साई बलात्कार मामलों के कई गवाह मारे गए , उन पर हमले हुए या वे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए ।’’
याचिका अधिवक्ता उत्सव सिंह बैंस के माध्यम से दाखिल की गयी है जिसमें कहा गया है कि ‘‘मध्य प्रदेश के झाबुआ में नारायण साई और आसाराम द्वारा काले जादू के जरिए एक बालक की हत्या, गुजरात के मोटेरा आश्रम में दो बच्चों की रहस्यमयी मौत और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दो और बच्चों की मौत तथा गवाहों पर हमलों के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है । ’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.