यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचारकों के नाम तय, आडवाणी-वरुण के नाम सूची से नदारद

Samachar Jagat | Saturday, 21 Jan 2017 10:56:05 PM
BJP Decide the Campaigners of UP election,  Advani-Varun's name missing from the list

बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, लिस्ट में 40 बीजेपी और उसके घटक दलों के नेताओं को जगह दी गई.

40 स्टार प्रचारकों में प्रमुख नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, राम विलास पासवान और उमा भारती के नाम शामिल हैं.

हैरान करने वाली बात यह है कि वरुण गांधी और विनय कटियार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली है. जबकि वरुण गांधी यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं और पिछले दिनों वरुण ने अपनी दावेदारी को लेकर आवाज भी उठाई थी. अगर बात विनय कटियार की करें तो वो राज्यसभा सांसद हैं और फैजाबाद उनका गृहक्षेत्र है.  

इसके अलावा केंद्रीय मनोज सिन्हा को स्टार प्रचारकों में जगह नहीं मिल पाई है. बीजेपी के मुताबिक पहले दो चरण के चुनाव के ये लोग जगह-डगह चुनावी सभा करेंगे. सुषमा स्वराज के अस्वस्थ्य होने की वजह से और लाल कृष्ण आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी को मार्गदर्शक मंडल में शामिल होने से स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली है.



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.