किसानों को राहत पहुंचाने के कदम उठाए केन्द्र: अखिलेश

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 06:59:02 PM
 centers relief measures for Farmers Akhilesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच सौ और हजार के नोट बंद होने से किसानों को हो रही असुविधा के मददेनजर केन्द्र से राहत दिए जाने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने आज एक बयान में कहा, नोट बंद किए जाने से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के किसानों के सामने रबी की बुवाई में बीज खाद आदि का इंतजाम करने का गंभीर संकट पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र के इस आकस्मिक फैसले से किसान खरीफ फसल की उपज से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के लिए नहीं कर पा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार किसानों की हितैषी है तो वह उन्हें राहत पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाए।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.