कांग्रेस ने जनधन खाते में जमा में वृद्धि की कैग जांच कराने की मांग की

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 01:58:10 AM
Congress CAG Jan Dhan credited increased demand probe

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद 21000 करोड़ रूपये की रकम के साथ जन धन खाते में जमा में वृद्धि की खबरों के बीच कांग्रेस ने पूरे मामले की कैग जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि देश को छला जा रहा है । 
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, ‘‘पूरा जनधन लेनदेन, पहले दिन से मेरा विश्वास रहा है कि यह जो दिखता है उससे ज्यादा है । हमें उम्मीद है कि कैग पूरे जनधन मामले में तुरंत जांच करेगा।’’
उन्होंने कहा कि जन धन मुद्दे पर पूरे देश को छला जा रहा है।
इस महीने नोटबंदी के फैसले के बाद जनधन खाते में जमा में भारी बढ़ोतरी हुयी है । ऐसे खातों में 21000 करोड रूपये आ चुके हैं। ऐसे खातों में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में और इसके बाद कांग्रेस शासित कर्नाटक में पैसा जमा हुआ है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.