कोयंबटूर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कालाधन और भ्रष्टाचार की समस्या को रेखांकित करते हुए मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर लगाम लगाने के लिए सामने आना चाहिए और आर्थिक अपराधियों की जानकारी साझा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, देशों को (इस समस्या को दूर करने के लिए) आपस में समझौते करने चाहिए...इसे आगे बढ़ाये जाने की जरूरत है।
इंडियन चैंब आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की स्थानीय इकाई के एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए नायडू ने सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी भारत की 20 प्रतिशत आबादी गरीब और 22 फीसदी निरक्षर है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में आज भी स्त्री-पुरूष के बीच भेदभाव एवं छुआछूत की समस्या व्याप्त है। एजेंसी