नोटबंदी के मुद्दे पर भ्रमित है संसद में विपक्ष की रणनीति : पवन वर्मा

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 04:20:11 AM
demonetisation : Strategy of opposition in Parliament confused says Pavan Varma

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रही जदयू ने रविवार को कहा कि संसद में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए और ‘‘समन्वित एवं सुलझी हुई’’ भूमिका निभा सकता था। 

जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी को प्रतिक्रिया मिल रही है कि लोगों के सामने आ रही दिक्कतों के बावजूद वे इस कदम का समर्थन कर रहे हैं। 

वर्मा ने कहा, ‘‘क्रियान्वयन के सवाल पर भी विपक्ष और समन्वित एवं सुलझी हुई भूमिका निभा सकता था। हम नोटबंदी के पीछे की मंशा का समर्थन करते हैं। हम इसके क्रियान्वयन की आलोचना करते हैं।’’ 

दिल्ली साहित्योत्सव में ‘डिबेटिंग मोदी सरकार दि रोल ऑफ दि अॅपोजिशन’ पर एक सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष को और काम किए जाने की जरूरत है ताकि सरकार को जवाबदेह बनाने के मामले में एक समन्वित और प्रभावी रूख पेश किया जा सके और इसमें सुधार की काफी गुंजाइश है।’’

जदयू नेता ने कहा कि उनकी पार्टी यह देखने का इंतजार करेगी कि नोटबंदी की कवायद अपने लक्ष्य को हासिल कर पाती है कि नहीं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.