विमुद्रीकरण के बाद से सीआरपीएफ ने दो करोड़ रूपया जब्त किया है डीजी

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 04:13:11 AM
Demonetization two crore rupees have seized the CRPF DG

सलबबोनी। पश्चिम बंगाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 रूपये के नोट के विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से दो करोड़ रूपया नकदी जब्त किया है। 
कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन कोबरा इकाई के एक प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के दौरान सीआरपीएफ के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद ने कहा, ‘‘सीआरपीएफ के जवानों ने मुख्यरूप से माओवादियों की सक्रियता वाले क्षेत्र बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ से धनराशि जब्त की है। उन्होंने इस धनराशि का पता उस समय लगाया था जब इसे दूसरे बैंक खातों में भेजने या जमा करने का प्रयास किया जा रहा था।’’
सीआरपीएफ के डीजी ने बताया, ‘‘जब से विमुद्रीकरण की प्रक्रिया शुरू की गयी है तब से झारखंड से 1.10 करोड़ रूपया, बिहार से 80 लाख रूपया, छत्तीसगढ़ से 10 लाख रूपया जब्त किया गया। माओवादियों की नकदी जब्त करने के लिए केन्द्र सरकार के कदम को पूरा करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.