अपना वादा निभाने में नाकाम रहे मोदी, भरोसे के लायक नहीं कांग्रेस

Samachar Jagat | Saturday, 26 Nov 2016 04:21:30 AM
He failed to keep his word, not convincing Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह ‘‘भरोसे के लायक नहीं हैं’’, क्योंकि उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है । 
कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि यूं तो मोदी दावा करते हैं कि नोटबंदी से पैदा हुए हालात 50 दिन में सामान्य हो जाएंगे, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई को 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट के बदले में उतनी ही मात्रा में नए नोट लाने में करीब छह महीने का वक्त लग जाएगा । 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं, जहां उनकी पार्टी को बहुमत प्राप्त है, क्योंकि उनके अपने ही लोग उनके खिलाफ हैं और राज्यसभा में उनका पर्दाफाश हो जाएगा क्योंकि वह पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे । 
सिब्बल ने कहा, ‘‘मोदीजी ने वादा किया कि वह भारत में 80 लाख करोड़ रूपए का काला धन लाएंगे । क्या उन्होंने यह वादा पूरा किया ? नहीं । उन्होंने कहा कि वह लोकपाल नियुक्त करेंगे । क्या उन्होंने अपना यह वादा पूरा किया ?’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आखिर उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया है ? हम उन पर क्यों भरोसा करें ? इस प्रधानमंत्री में हमारा कोई यकीन नहीं है । वह भरोसे के लायक नहीं हैं ।’’ 
सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बोला था कि हालात दो दिन में सामान्य हो जाएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ । फिर वित्त मंत्री ने कहा कि हालात दो हफ्ते में सामान्य हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । 
उन्होंने कहा, ‘‘अब वह कह रहे हैं कि हालात 50 दिन में सामान्य हो जाएंगे । कैसे सामान्य होगी स्थिति ?’’ 
सिब्बल ने कहा कि यदि आरबीआई के प्रिंटिंग प्रेसों की क्षमता को देखें तो 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट के बदले में उतनी ही मात्रा में नए नोट लाने में करीब छह महीने का वक्त लग जाएगा । 
उन्होंने कहा, ‘‘जब मोदीजी पहली बार संसद में दाखिल हुए तो उन्होंने अपना मत्था टेकने और इसे मंदिर कहने का आडंबर किया । आज स्थिति यह है कि प्रधानमंत्री संविधान पर लिखी किताब का उद्घाटन करेंगे, लेकिन संविधान को वह गरिमा नहीं देंगे जिसका वह हकदार है । इन चीजों की प्रधानमंत्री को कोई परवाह नहीं है ।’’ 
नोटबंदी के फैसले के बाद के 17 दिनों में 47 से ज्यादा लोगों की मौत का दावा करते हुए सिब्बल ने कहा कि ऐसे हालात के बाद भी ‘‘देश का चौकीदार सो रहा है।’’
सिब्बल ने सवाल किया, ‘‘जब लोगों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो देश का चौकीदार सो कैसे रहा है ?’’ 
कांग्रेस नेता ने हैरत जताते हुए पूछा कि क्या वाकई मोदी सोचते हैं विपक्ष के सारे नेताओं ने काला धन जमा कर रखा है । 
उन्होंने कहा, ‘‘वह कहते हैं कि विपक्ष इसलिए घबराया हुआ है क्योंकि उसे नोट बदलने का वक्त नहीं दिया गया ।’’सिब्बल ने कहा कि लेकिन भाजपा के पास काफी वक्त था । उसे भाजपा को सारी चीजें पता थीं । उन्होंने नगद राशि जमा कर दी और जमीन खरीद लिए । और फिर उन्होंने कहा कि विपक्ष देश के खिलाफ है ।’’ 
विपक्ष के खिलाफ संसद के बाहर प्रधानमंत्री की ओर से बयान दिए जाने पर सिब्बल ने सवाल किया, ‘‘वह लोकसभा में क्यों नहीं बोलते ? कहीं वह अपने ही लोगों से तो नहीं डर गए हैं ?’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘राज्यसभा में वह चुप हैं, क्योंकि जब वह सदन में आएंगे तो उनसे सवाल किए जाएंगे ।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.