अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरु

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 05:25:14 PM
International trade fair starting today

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 36वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का कल उद्घाटन करेंगे। 

भाारतीय व्यापार संवद्र्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित यह व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा।‘डिजीटल इंडिया’थीम पर आयोजित मेले में इस साल 7000 से ज्यादा कारोबारी हिस्सा लेंगे। इस बार मेले का भागीदार देश दक्षिण कोरिया और‘ फोकस कंट्री‘बेलारूस है। इसी तरह मध्य प्रदेश तथा झारखंड भागीदार राज्य तथा हरियाणा फोकस स्टेट है।

 अफगानिस्तान,आस्ट्रेलिया,बेलारूस, बहरीन, बंगलादेश, भूटान, चीन, जर्मनी, हांगकांग, ईरान, कुवैत, किर्गीजिस्तान, म्यांमार, नीदरलैंड, ओमान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, भसगापुर, तिब्बत, तुर्की, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन समेत 27 देशों की 150 से अधिक कंपनियां मेले में भाग ले रही हैं।

घरेलू भागीदारी के मामले में सभी राज्य तथा केंद्र शासित राज्य , पीएसयू, निर्यात संवद्र्धन परिषद़, कमोडिटी बोर्ड, वित्तीय संस्थान और कारपोरेट तथा गैर सरकारी संगठन इस मेले में शामिल हो रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय के कपार्ट पैवेलियन के जरिये लगभग 800 ग्रामीण कलाकार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के माध्यम से 100 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। मेले में सरकार के विभिन्न अभियानों, पहलों और योजनाओं की अद्यतम जानकारी उपलब्ध होगी। कल 14 नवंबर से 18 नवंबर तक मेला सिर्फ व्यापारियों के लिए खुला रहेगा ।

व्यापारियों के लिए 14 से 18 नवंबर तक टिकटों की दर पांच सौ रुपए होगी। 

आम लोगों के लिए मेला 19 नवंबर से खुलेगा और वयस्कों के लिए टिकट की दर 60 रुपए तथा बच्चों के लिए 40 रुपए होगी। शनिवार, रविवार तथा छुट्टी के दिन वयस्कों के लिए प्रवेश टिकट की दर 120 रुपए तथा बच्चों के लिए 60 रुपए होगी। 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.