विकास कार्य को लेकर महबूबा ने मोदी से की बात

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 01:21:57 PM
Mehbooba to Modi on development

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में पिछले तीन चार माह से बंद पडे विकास कार्यों को फिर से तेज करने पर बातचीत की। मुफ्ती ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले तीन चार माह से जम्मू कश्मीर में अशांति थी और विकास कार्य ठप पडे थे लेकिन अब माहौल अच्छा हुआ है परीक्षाएं हुई है जिससे लोगों में  उत्साह है।

उन्होंने कहा कि तीन चार माह के दौरान राज्य को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कैसे हो तथा लोगों को जो जख्म हुए हैं उस पर मरहम कैसे लगाया जाये इसको लेकर उन्होंने मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या देश और 120 करोड लोगों की है तथा इस राज्य के विकास के लिये हर संभव उपाय किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर पूरे देश के लोगों का पर्यटन के लिए इंतजार कर रहा है। वहां बर्फबारी होने वाली है और लोग पर्यटकों के स्वागत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुफ्ती ने कहा कि नोटबंदी के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को मुबारकबाद दी। इस प्रकार के फैसले मुश्किल होते हैं और इससे कुछ दिनों के लिए लोगों को तकलीफ हो सकती है लेकिन देश के लिए यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।

आजादी के 70 साल बाद भी तरक्की नहीं हुई है। अच्छे अस्पताल, सडक और पेयजल का अभाव है। नोटबंदी से कालेधन , नाजायज पैसा और नकली नोट को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में देश में तेजी से विकास कार्य होंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.