गृह मंत्रालय ने 800 एनजीओ से फरवरी, 2017 तक कागजी काम पूरा करने को कहा

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 12:55:30 AM
MHA 800 NGOs from February 2017 to complete the paper work

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन करीब 800 गैरसरकारी संगठनों से 28 फरवरी, 2017 तक अपने कागजी काम पूरा करने को कहा है जिनके एफसीआरए पंजीकरण लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करा पाने के बाद रद्द हो गया है ।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुल 11,319 गैर सरकारी संगठन एफसीआरए लाइसेंस गवां चुके हैं क्योंकि वे इसका नवीनीकरण कराने में नाकाम रहे। इनमें से करीब 800 संगठनों के कागजी कामकाज में खामी थी और वे अब 28 अक्तूबर, 2017 तक फिर से आवेदन कर सकते हैं।’’
सरकार ने पिछले महीने 11,319 एनजीओ की एफसीआरए संबंधी मान्यता रद्द कर दी थी क्योंकि वे जून के मध्य की समयसीमा तक अपने पंजीकरण का नवीवीकरण नहीं करा पाए।
इसके साथ ही केंद्र ने 25 गैर सरकारी संगठनों के एफसीआरए पंजीकरण का नवीनीकरण करने से इंकार किया है क्योंकि इनको राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त पाया गया।
गृह मंत्रालय को एफसीआरए के पंजीकरण का नवीनीरण करने के लिए 16,491 संगठनों के आवेदन आए थे और इनमें से 14,730 संगठनों को नवीनीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी गई।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.