तिरूमाला मंदिर में चढ़ावे पर नोटबंदी का प्रभाव नहीं, 10 दिनों में पहुंचे 30.36 करोड़

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 09:08:58 PM
no impact of note ban on tirumala temple offering 

तिरूपति। देश में 500 रूपए और 1000 रूपए के नोटों को अमान्य किए जाने के फैसले से तिरूमाला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में नकदी, सोने और चांदी का चढ़ावा प्रभावित नहीं हुआ है। 

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी डा तलवरी रवि ने कहा कि सिर्फ हुंडी में सालाना नकदी चढ़ावा करीब 1,000 करोड़ रूपए है। हुंडी में देश भर के हजारों श्रद्धालुओं की ओर से रोजाना औसतन तीन करोड रूपए की नकदी के अलावा सोने और चांदी का चढ़ावा जारी है। 

उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद नौ नवंबर से 10 दिनों में हुंडी में 30.36 करोड़ रूपए मिले हैं जो पिछले साल की इसी अवधि की अपेक्षा आठ करोड रूपए ज्यादा हैं।

उन्होंने कहा कि हुंडी में सबसे ज्यादा 3.53 करोड़ रूपए 17 नवंबर को जबकि सबसे कम 2.28 करोड़ रूपए 10 नवंबर को आए। रवि ने बताया कि मंदिर के चढ़ावे में 2000 रूपए और 500 रूपए के नए नोट भी शामिल हैं।
भाषा 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.