नोटबंदी लोगों ने जड़ा बैंक में ताला

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 02:44:21 AM
Notbandi people smashed bank lock

फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद के घरोड़ा के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से नोट न मिलने पर लोगों के सब्र का बांध टूट गया और गुस्से में आकर उन्होंने ताला जड़ दिया। 
इस दौरान बैंक के सभी कर्मचारी बाहर खुले में खड़े रहे। बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को खूब समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। तब बैंक प्रबंधक ने इसके बारे में थाना ायसां पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर ताले को खुलवाया। 
बैंक प्रबंधक सुमेर सिंह का कहना है कि बैंक पर पैसे लेने व जमा कराने के लिए काफी भीड़ होती है। पुलिसकर्मी न होने से परेशानी होती है। बैंक पहली मंजिल पर होने के कारण सुबह भीड़ में धक्का लगने से तीन महिला सीढिय़ों पर गिरने से घायल हो गई। मंगलवार को बैंक में 2000 हजार के नोट तीन लाख रुपये की नकदी आई, जिनमें से शादी वाले 15 परिवार वालों को दस-दस हजार रुपये दिए। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.