नोटबंदी का जनता ने किया स्वागत, भ्रष्ट परेशान : पीयूष

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 03:53:21 PM
Notbandi reception by public, corrupt upset : Piyush

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश में पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों को प्रचलन से हटाये जाने की तमाम आलोचनाओं को खारिज करते हुए बुधवार को राज्यसभा में कहा कि इस योजना का आम जनता ने स्वागत किया है जबकि भ्रष्ट और कालाधन रखने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।

सदन में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए गोयल ने कहा कि सरकार के कदम का जनता ने दिक्कतें होने के बावजूद स्वागत किया है। लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों और काला धन रखने वाले लोगों को दुख हो रहा है। इन लोगों को तो अपने कामों के परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी की प्रक्रिया में दिक्कतें होने के बावजूद लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ढाई साल पहले सत्ता में आई मोदी सरकार ने जनता से किया अपना वादा पूरा किया है। नोटबंदी का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड की सिफारिश पर किया गया है। आरबीआई के मुताबिक जारी की गयी कुल मुद्रा का आधा हिस्सा बाजार से बाहर है। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों के लिए धन जमा कराने पर कोई रोक नहीं है लेकिन भ्रष्टाचार एवं कालाधन के मामले में सख्ती से रोक रहेंगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.