पूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के पार

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 03:28:47 PM
number of beneficiaries in the former military health across 50 million

नई दिल्ली। पूर्व सैनिकों के लिए शुरू की गई  पूर्व सैनिक अंशदान स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) का लाभ पाने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है और पिछले डेढ दशक में इसके लाभार्थियों के संख्या बढकर 50 लाख के पार पहुंच पहुंच गई है। 

रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2003 में शुरू की गई इस योजना के तह लाभ पाने वाले लोगों की संख्या महज साढे तीन लाख थी जो बढकर अब 50 लाख से अधिक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि यह योजना 13 क्षेत्रीय केंद्रों तथा 227 पोलिक्लीनिक के साथ स्थापित की गई थीं और अब इसका विस्तार करके 28 क्षेत्रीय केंद्र तथा 426 पोलीक्लीनिक स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा कई मेडिकल केंद्रों को इसके पैनल में शामिल करके पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जा रहा है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.