कानपुर ट्रेन हादसे में अब तक 96 की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश, मुआवजे का ऐलान

Samachar Jagat | Sunday, 20 Nov 2016 11:12:17 AM
Patna Indore Express derails Recent train accidents in India

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां इलाके के पास  रविवार तडक़े 3 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 96 लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।  कानपुर जोन के आईजी जकी अहमद ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या 96 हो गई हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है। यह घटना कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास हुआ। जब हादसा हुआ तब यात्री सो रहे थे।

लाइव अपडेट

-यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर घायलों को 50,000 और मामूली घायलों को 25,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

- रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों 50,000 और मामूली चोट वालों को 25,000 रुपये मु्आवजे का ऐलान किया।
- हादसे के बाद ट्रेन नंबर 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 के रूट बदल दिए गए हैं। और ट्रेन नंबर 11123 को रद्द कर दिया गया है।
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभु ने ट्वीट कर कहा, दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से निपटने के लिए सभी राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। सभी मेडिकल और अन्य मदद पहुंचा दी गई हैं। जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताते हुए कहा कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर वह अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
- दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि यातायात पुलिस को मुस्तैद कर दुर्घटना स्थल से घायलों को अस्पताल जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था की जाए और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर जिले के अधिकारियों ने दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मदद ली है ताकि अधिक से अधिक डॉक्टरों की सेवाएं ली जा सकें।
-घटनास्थल पर एंबुलेंस और रोडवेज की बसें भेजी जा रही हैं ताकि राहत कार्य तेजी से संचालित किये जा सकें। अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह राहत कार्य की निजी तौर पर निगरानी करें।

रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं

इंदौर- 07411072
उज्जैन- 07342560906
रतलाम- 074121072
उरई- 051621072
झांसी- 05101072
पुखरायां- 05113270239

 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.