राष्ट्रपति बिहार के दो दिवसीय दौरे के बाद रवाना

Samachar Jagat | Saturday, 27 Aug 2016 03:45:42 PM
President departs after two-day visit to Bihar

पटना। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बिहार के दो दिवसीय दौरे के बाद आज बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये । राष्ट्रपति मुखर्जी के यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर रवानगी के समय बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना के महापौर अफजल इमाम, कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य रामचंद्र भारती ,राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थें । 

हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर धर्मगुरुओं की मिलीजुली राय

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति नालंदा जिले के राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए कल आये थें। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने 12 छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही दो छात्रों को गोल्ड मेडल दिया। इसके बाद वह विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया।             -एजेंसी

उधोगपति गारमेंट सेक्टर को बढ़ावा दे : ईरानी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.