- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार कंडी एरिया के गरीब किसानों को उनके खेतों में बाड़ (फैंसिंग) लगाने के लिये शत प्रतिशत सब्सिडी देने को तैयार है ताकि आवारा पशु उनकी फसल को बर्बाद न कर सकें। कैप्टन सिंह आज प्रश्नकाल के दौरान आम आदमी पार्टी के जयकिशन रोडी के सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है तथा किसानों की फसल आवारा पशुओं से बचाने के लिये हर संभव कोशिश कर रही है।किसानों को उनके खेतों के आसपास बाड़ लगाने के लिये पचास फीसदी सब्सिडी पहले ही दी जा रही है।
पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसके तहत कंडी के 563 किसानों को 4.21 करोड़ की तर्ज पर सहायता दी है। विधायक के सुझाव का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि सरकार गरीब किसानों को बाड़ लगाने के लिये सब्सिडी देने संबंधी प्रस्ताव पर विचार करेगी। एजेंसी
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures