यूपी: धार्मिकस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और चौकस होगी

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 07:07:23 PM
 religions point security attentive in UP

लखनऊ। दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के अलावा अयोध्या, वाराणसी एवं मथुरा के विवादित धार्मिकस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृण एवं चुस्त-दुरूस्त किया जाएगी। राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव देबाशीष पण्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में धार्मिक स्थलों अयोध्या ,मथुरा और वाराणसी तथा ताजमहल की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था की सघन समीक्षा की गई। 

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी स्थलों पर लागू सुरक्षा योजना के अनुसार पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित रखने के लिए भी कहा गया है।

प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि इन सभी स्थलों की उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसमेे किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से मिले फीडबैक का सघन विश्लेषण कर सुरक्षा की ²ष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी दीर्घ काल तक संग्रह करने की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा गया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.