‘नोटबंदी का विरोध राष्ट्रद्रोह’

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 11:31:59 AM
'Resist Notbandi treason'

नई दिल्ली । नोटबंदी पर मोदी सरकार के सहयोग में धर्मगुरुओं ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस की। प्रेस कांफ्रेस में बाबा रामदेव ने कहा कि नोटबंदी का विरोध करना देशद्रोह है, जो लोग इसका विरोध कर रहे है वह राष्ट्रद्रोह कर रहे है।

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए रामदेव बोले कि नोटबंदी से आतंकवाद पर सबसे बड़ा हमला हुआ है, पाकिस्तान से जो नकली करेंसी आती थी मोदी सरकार के इस फैसले से आतंकवाद और नक्सलवाद की फंडिग रुकेगी। बाबा रामदेव ने कहा कि इस फैसले से बैंकों की ब्याज दरों में कटौती होगी, उम्मीद है कि ब्याज दरें 7' तक जाएंगी देश की जीडीपी को भी फायदा होगा और देश की करेंसी की वैल्यू बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव बैंकों में कई गड़बडिय़ां हुई है, अब उन पर कार्रवाई होगी, दो बार चेतावनी देने के बाद भी कुछ लोगों के विचार नहीं बदले थे, इसलिए ऐसा कड़ा फैसला लिया गया। रामदेव ने कहा कि पूरी संन्यास परंपरा इस फैसले के समर्थन में है। महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि जनता थोड़े समय धैर्य रखें।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.