शौरी ने नोटबंदी पर आड़े हाथ लिया

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 04:05:39 AM
Shourie slammed on Notbandi

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों की मान्यता खत्म किए जाने को एक अतिवादी कदम होने का दावा किए जाने की आज खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि कुएं में कूदना या आत्महत्या करना भी कठोर कदम है। 
भाजपा के पूर्व नेता ने कहा कि इसका काले धन पर अंकुश लगाने को जो उदेश्य बताया गया है उसके अनुसार हर कोई इसे बेहतरीन कदम कहेगा, लेकिन यह अच्छी तरह सोच समझ कर किया गया कार्य नहीं है। 
उन्होने एनडीटीवी से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह कालेधन पर हमला नहीं है बल्कि भारत की वैध मुद्रा पर हमला है। यह नकद लेन देन पर हमला है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.