सुब्रत रॉय की पैरोल अवधि 6 फरवरी तक बढ़ाई गई, कोर्ट में जमा कराने होंगे 600 करोड़

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 05:30:24 PM
Subrata Roy's parole term was extended to February 6, deposit to 600 million in court

उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को एक बार फिर राहत प्रदान करते हुए उनकी पैरोल अवधि 6 फरवरी 2017 तक के लिए बढ़ा दी है। 

मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सहारा प्रमुख को 600 करोड़ रुपये जमा कराने का भी निर्देश दिया। सहारा प्रमुख की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलें सुनने के बाद खंडपीठ ने सुब्रत रॉय की पैरोल अवधि अगले साल 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी। 

हालांकि न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि यदि याचिकाकर्ता उक्त तारीख तक 600 करोड़ रुपए जमा नहीं कराते हैं तो उन्हें वापस जेल जाना पड़ेगा। 
सहारा प्रमुख की पैरोल अवधि सोमवार को ही समाप्त हो रही थी। उन्हें इसके लिए 200 करोड़ रुपये जमा कराने पड़े थे। 

सुब्रत रॉय अपनी मां के निधन के बाद पैरोल पर जेल से बाहर आये थे, उसके बाद न्यायालय उनकी अंतरिम जमानत लगातार बढ़ाता जा रहा है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.