केन्द्र ने शीर्ष अदालत से कहा, बड़ी संख्या में पुराने नोट जमा हुए

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 12:31:29 AM
Substantial amount of old currency deposited: Centre to SC

नई दिल्ली। केन्द्र ने आज उच्चतम न्यायालय से कहा कि बैंकों में बड़ी संख्या में पांच सौ और एक हजार रूपये के प्रतिबंधित नोट जमा किये गये हैं और नोटबंदी के बाद ही स्थिति अगले दो तीन हफ्तों में सहज हो जाएगी।

नोटबंदी को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर महत्वपूर्ण सुनवाई से एक दिन पहले एक अतिरिक्त हलफनामे में केन्द्र ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि यह राष्ट्र हित में है और इससे कालेधन को खत्म करने तथा व्यवस्था से जाली नोट हटाने में मदद मिलेगी।

पीठ ने कहा कि नोटबंदी देश में आतंक रोधी क्रियाकलापों को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।

आठ नवंबर की नोटबंदी संबंधी अधिसूचना के बाद स्थिति सामान्य करने के लिए उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालते हुए इस हलफनामे में कहा गया कि नये नोटों के अनुरूप तैयार एटीएम की संख्या हर दिन बढ़ाई जा रही है और सरकार किसानों को दिये जाने वाले अनुदान पर नजर रख रही हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.