तेली समाज के लोग अपने नाम के आगे ‘मोदी’ लिखें : प्रहलाद मोदी

Samachar Jagat | Sunday, 20 Nov 2016 11:45:29 PM
Teli community next to their name 'Modi' type: Prahlad Modi

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेन् मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने देश के तेली समुदाय के लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने नाम के आगे ‘मोदी’ लिखें।
तैलिक साहू समाज की अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन को आज यहां संबोधित करते हुए प्रहलाद ने कहा, ‘‘मैं जब से यहां आया हूं तब से एक ही बात सुन रहा हूं कि देश का गौरव, समाज का गौरव नरेन् मोदी हैं। लेकिन हम सब तेली समाज के सदस्य अपने नाम के आगे ‘मोदी’ लिखने के लिए तैयार क्यों नहीं होते।’’
उन्होंने कहा कि हमारे तेली समाज के नेताओं ने अपनी-अपनी रोटियां सेंकने के लिए हमारी पहचान साहू, चौहान, परमार, राठौड़ एवं जैसवाल जैसी विभिन्न जातियों के रूप में कर रखी है।
प्रहलाद ने कहा, ‘‘कर्मादेवी तेली थी और कर्मादेवी के हम बच्चे हैं और हम तेली है, हम मोदी हैं। आज से ही तय करें कि हम हमारे नाम की शुरआत मोदी से करें।’’
उन्होंने बताया, ‘यदि हम मोदी के नाम से अपना परिचय शुरू करें तो मैं मानता हूं कि हिन्दुस्तान में हमारे तेली समाज की आबादी 14 करोड़ हो जाएगी। फिर भी हम बंटे हुए हैं, गुटबाजी में हैं और ये राजनीतिक पार्टियां हमें बेवकूफ बनाती हैं। इसीलिए हमें एक होना है।’
प्रहलाद ने कहा कि जब तक हम लोग हमारा परिचय एक नहीं करेंगे, तब तक राजनीतिक पार्टियां हमारा दुरपयोग करती रहेंगी। यदि हमें इस दुरपयोग से बचना है, हमें अपने समाज को राष्ट्रीय अखाड़ा नहीं बनाना है, तो हमें अपनी पहचान एक करनी होगी।
उन्होंने कहा कि पाटीदार एवं राजपूतों में भी तेली समाज की तरह विभिन्न उप जातियां हैं, लेकिन उनके परिचय की राष्ट्रीय पहचान क्रमश पाटीदार एवं राजपूत हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.