सेना के कैंप पर आतंकी हमला, ग्रेनेड फेंके, मुठभेड़ जारी

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Nov 2016 08:41:21 AM
Terror Attack Near Army Camp In Jammu and Kashmir Nagrota

जम्मू। जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। फिदायीन आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड भी फेंके। फिलहाल, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार आतंकियों की संख्या दो से तीन के बीच बताई जा रही है। सेना की टुकड़ी पर ग्रेनेड फेंका गया। हमला सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। दो जवानों के घायल होने की खबर है।

आतंकी सेना की यूनिट में घुसने की फिराक में है। इलाके की सभी स्कूलों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करा दिया गया है। रिपोट्र्स के अनुसार आतंकी हथियारों से लैस हैं। इधर, सांबा के चामलियाल में में बीएसएफ की बॉर्डर आउट पोस्ट पर भी आतंकियों ने गोलीबारी की है। बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि संदिग्ध मूूवमेंट दिखने के बाद इलाके को खाली करा लिया गया।

जब आतंकियों को चुनौती दी गई तो उन्होंने फायरिंग की। आतंकी एक ट्यूबवैल पंप हाउस में छुुपे हुए हैं। फायरिंग जारी है। सेना और आतंकियों के बीच लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई है। सोमवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हंदवाड़ा के लांगेट क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.