लुफ्त उठाये पॉकेट पिज़्ज़ा का

Samachar Jagat | Sunday, 25 Sep 2016 12:13:49 PM
pocket pizza


पिज़्ज़ा ये नाम सुनते ही सबके मन में पिज़्ज़ा खाने की इक्षा ज़ाहिर हो जाती है।  और हो भी क्यों ना।  पिज़्ज़ा होता ही इतना कमाल का।  ये चाहे जंक फ़ूड ही सही लेकिन पिज़्ज़ा खाने वालों की कमी नहीं।  लोग पिज़्ज़ा क्रेजी होते है।  इस इटैलियन फ़ूड ने तो पूरी दुनिया पे राज़ कर रखा है।  खेर हम आपको यह पिज़्ज़ा की कहानिया नही सुनाएंगे बल्कि एक नए तरह का पिज़्ज़ा बनाना सिखाएंगे 'पॉकेट पिज़्ज़ा' तो आइये सीखे - 

टेस्टी सांबर वड़ा 

चार लोगो के लिए -
सामग्री :
, मैदा - 2 कप, ऑलिव ऑयल- 2टेबल स्पून, ड्राई एक्टिव यीस्ट - 1 छोटी चम्मच, चीनी - 1 छोटी चम्मच, नमक - आधी छोटी चम्मच, पिज्जा स्टफिंग के लिए- मोजेरीला चीज़ - कद्दूकस की हुई, पिज्जा सॉस - द कप, बीन्स - द कप (बारीक कटी हुई), शिमला मिर्च -1 (लम्बाई में पतली-पतली कटी हुई), स्वीट कॉर्न - द कप, बंद गोभी - आधा कप, काली मिर्च पाउडर - द छोटी चम्मच, नमक - द छोटी चम्मच, ऑलिव ऑयल - 1 छोटी चम्मच

नाश्ते में बनाएं खांडवी

विधि :
मैदा को बडे़ प्याले में निकाल लीजिये, इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्टिव यीस्ट और ऑलिव आयल दाल लीजिये। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ  लीजिए, 5-6 मिनट तक  मसल कर एकदम चिकना होने तक गूंधिए। । आटा लगाने के बाद,  
आटे में तेल लगाकर, 2-3 घंटे के लिये ढककर गरम जगह पर रख दीजिये, इतनी देर में आटा फूल कर दुगुना हो जाता है, फूले हुये आटे को पंच करते हुये हल्का सा मसल लीजिए। पिज्जा पैक बनाने के लिये आटा तैयार है, इस आटे की 3-4 लोई बनाकर तैयार कर लीजिये।
स्टफिंग बनाएं। पैन में तेल डालकर गरम करें अब इसमें फ्रैंच बीन्स डालकर 1 मिनट के लिए भून लीजिए अब इसमें कॉर्न के दाने, शिमला मिर्च, बंद गोभी, काली मिर्च और नमक डालकर लगातार चलाते हुए 1 मिनट के लिए भून लीजिए। सब्जियां भून कर तैयार हैं। गैस बंद कर दीजिए।
1 लोई उठाएं गोल करें और बोर्ड पर थोडा़ सा मैदा छिड़क कर इस पर लोई रख कर दो  सेंटीमीटर की मोटाई में बेलकर तैयार कर लीजिए।

इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछा लीजिए। अब आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग डाल दीजिए और मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये, अब इसे बंद कर दीजिए और किनारों को दबा दीजिए ताकि स्टफिंग बाहर न निकल पाए। बेकिंग ट्रे पर रख दीजिए और इसी तरह से बाकी दोनों लोई से भी इसी प्रकार का पिज्जा पैक तैयार कर लीजिए। अब इन पिज्जा पैक को आधे घंटे के लिए ढककर के रख दीजिए इसके बाद इन्हें बेक कीजिए।
ओवन को 180 डि. से. पर प्री हीट कर लीजिए। पिज्जा ट्रे को ओवन में रखिये, ओवन को 180 डि. से. पर 10 मिनट के लिये सेट कर दीजिये, 10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये, चैक कीजिये, पिज्जा पैक बनकर के तैयार है।
स्वादिष्ट पिज्जा पैक को टमैटो सॉस या कसूंदी के साथ परोसें आपको इनका स्वाद बेहद पसंद आएगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.