भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के‘देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा की जीत’संबंधित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लादेन को‘जी’और नाइक को‘शांतिदूत’कहने वालों की इस देश में हार तय है।
विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा - इसे ही कहते हैं खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। सिंह अपनी हार को गोडसे की विचारधारा की जीत बता रहे हैं। दिग्गी राजा इस देश मे गोडसे की विचारधारा कभी नहीं जीत सकती। हाँ, आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को‘जी’और जाकिर नाईक को‘शांतिदूत’कहने वालों का हारना अवश्य तय है। -
सिंह ने अपनी हार के बाद कल यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि वे जनादेश स्वीकार करते हैं, लेकिन उनकी निजी चिंता यह है कि देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचाधारा जीत गयी। और शांतिदूत महात्मा गांधी की विचारधारा हार गयी। सिंह की भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतों से पराजय हुई है। एजेंसी