डिनर रेसिपी : केला फ्राई

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 04:47:41 PM
Dinner Recipes fried banana

कच्चे केले की सब्जी अगर फ्राई करके बनाई जाए तो ये बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। सब्जी को अगर पराठे और दाल-चावल के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद दौगुना हो जाता है। इसे आसानी से बनाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि....

ब्रेकफास्ट में बनाएं नूडल्स समोसे

सामग्री :-

केले - 4 कच्चे
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर - आधा चम्मच
एक चुटकी हींग
करी पत्ते - 6
राई - 1/4 चम्मच
नींबू का रस - एक चम्मच
स्वादानुसार नमक
तेल - 2 बड़े चम्मच
धनिया पत्तियां - बारीक कटी

आलू शिमला मिर्च की प्यूरी वाली सब्जी

विधि :-

केले धोकर छील लें, इनके गोल और पतले टुकड़े काटें, अब बर्तन में पानी और थोड़ा नमक मिलाकर इसमें केले के टुकड़े डाल दें ताकि वो काले न पड़ें।

एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें, तेल गर्म हो जाने के बाद इसमें राई डालें। जब राई तड़कने लगे तो इसमें करी पत्ते और हींग डालकर फ्राई करें।

अब पानी में से केले के टुकड़े निकालकर कढ़ाई में डालें, इसके बाद केलों में लाल मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर इन्हें अच्छी तरह चलाकर मिलाएं और इसे धीमी आंच पर पकने दें।

इन्हें बीच-बीच में चलाते रहें। जब केले पक जाएं तो इनके ऊपर से नमक छिड़कर मिलाएं। इसके बाद नींबू का रस और धनिया पत्तियां डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें। केला फ्राई बनकर तैयार है। इसे पराठे या दाल-चावल के साथ सर्व करें।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

बेरोजगार अपने शयनकक्ष में करेंगे ये रंग तो जल्द ही मिलेगी जॉब

इन मंदिरों में होती है महाभारत के खलनायकों की पूजा

मोती शंख रखें घर में नहीं होगी धन की कमी

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.