खेल डेस्क। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन बनाने के साथ ही तीस शतक लगाने वाले मुंबई के दिग्गज क्रिकेटर अमोल मजूमदार अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर टीम को बल्लेबाजी का ज्ञान देंगे। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस भारतीय क्रिकेटर को भारत दौर पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का अंतरिम बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

इस संबंध में अमोल मजूमदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह मुझे इसके लिए प्रस्ताव दिया गया था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम के साथ जुडऩा मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।

गौरतलब है कि मुंबई के दिग्गज क्रिकेटर अमोल मजूमदार 171 प्रथम श्रेणी मैचों में 11167 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक भी लगाए है। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इस भारतीय क्रिकेटर को केवल भारत के साथ खेली जाने वाली सीरीज के लिए ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है।