नोटबंदी का असर : पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन स्थगित

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 01:09:39 AM
Demonetisation fallout: Pune International Marathon postponed

पुणे। केंद्र सरकार के 1000 और 500 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले को देखते हुए पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन पीआईएम के आयोजकों ने इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया और अब इसे जनवरी 2017 में आयोजित किया जाएगा।

पहले 31वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन 2016 का आोजन चार दिसंबर को होना था। इसे 1983 से ही देश की चोटी की मैराथन में एक माना जाता है।

पीआईएम के उपाध्यक्ष अभय छाजद ने कहा कि हर वर्ष विभिन्न देशों के विदेशी एथलीटों सहित हजारों धावक इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए पुणे आते हैं लेकिन 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों के बंद किए जाने के कारण भागीदारों और स्वयंसेवकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

शहर कांग्रेस के भी अध्यक्ष छाजद ने कहा कि प्रतियोगिता का कुछ खर्चा डेढ़ करोड़ रुपए है और अधिकतर लेनदेन चेक से होता है। लेकिन कई छोटे खर्चे हैं जिन्हें आनलाइन या चेक से नहीं किया जा सकता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.