भारत के खिलाफ मिली हार से निराश है इंग्लिश कप्तान

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 06:01:07 PM
 English captain is frustrted because of defeat against indian team

खेल डेस्क- इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने आज सोमवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार पर निराशा जताई लेकिन साथ ही माना कि मेहमान टीम ने भारत से अथक परिश्रम कराया। बता दें कि भारत ने इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन 246 रन से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

कुक ने मैच के बाद कहा कि  हमने बहुत मेहनत और संघर्ष किया और उसके बाद मिली हार से मुझे निराशा हो रही है। पहला दिन बल्लेबाजी के लिये यहां काफी आसान था लेकिन बाद में यहां रन बनाना मुश्किल होता चला गया। 

उन्होंने कहा कि इस पिच पर टॉस की अहम भूमिका रही इसमें कोई संदेह नहीं है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला। इसके बाद हमने दूसरे दिन पांच विकेट गंवाये। आपको पहली पारी में रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन फिर भी हमने काफी संघर्ष दिखाया।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.