- SHARE
-
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures
स्पोटर्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में आज खेला जा रहा है। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 0—1 से पीछे चल रही है। इसलिए भारत के लिए यह मैच 'करो या मरो' का है। क्योंकि टीम इंडिया इस मैच को हार जाती है। तो वह इस सीरीज को भी हार जाएगा।
आपको बता दें कि टीम इंडिया को पहले मैच में 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0—1 से पीछे हो गई। तो वहीं कीवी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। तो इसके साथ ही कीवी टीम वनडे सीरीज में मिली हार का बदला ले लेगी।

गौरतलब है कि टीम इंडिया में एक बडा बदलाव किया है। टीम में अंडर 19 के स्टार खिलाडी शुभमन गिल ने टी20 मेें डेब्यू किया है। इससे पहले गिल ने वनडे मैचों में भी डेब्यू कर लिया है। गिल ने कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैचों में वनडे टीम में डेब्यू किया था।
भारतीय टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रूणाल पांड्या, खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या।
न्यूजीलैंड टी-20 टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, स्कॉट कुगेलेजिन, डार्ले मिशेल, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर) और रॉस टेलर।
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures