सिडनी। अमेरिकी पॉपस्टार कैटी पैरी ने बुधवार को कहा कि वह मेलबर्न में अगले साल मार्च में महिला टी20 विश्व कप फाइनल में परफार्म करेगी। पैरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ आसी आसी आसी ओइ ओइ ओइ ।’’ आस्ट्रेलियाई खेलप्रेमियों का यह मशहूर नारा है।
उन्होंने लिखा ,‘‘ कुछ रिकार्ड तोड़ते है। मेलबर्न में आठ मार्च को मेरे साथ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में जुडिय़े। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम इन शानदार महिलाओं की हौसला अफजाई करेंगे। -(एजेंसी)