केदार और श्रेयस ने भारत को छह विकेट की आसान जीत दिलायी

Samachar Jagat | Saturday, 27 Aug 2016 04:24:03 PM
Kedar and Shreyas gave India a six-wicket win

मैके आस्ट्रेलिया।  मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव की 83 गेंद में 93 रन की नाबाद पारी से भारत ए ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए आज यहां चतुष्कोणीय 50 ओवर के टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया की नेशनल परफोरमेंस टीम पर छह विकेट से जीत दर्ज की। 

यह भी पढ़े :  इतिहास रचने से नहीं रोक सकती चोट : सेरेना


भारत ए टीम के पांच मैचों में 16 अंक हो गये हैं, जिससे वह फाइनल में प्रवेश करने की प्रबल दावेदार है। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेशनल परफोरमेंस की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 207 रन का सम्मानजनक स्कोर ही खड़ा कर सकी। भारतीय गेंदबाज वरूण आरोन ने 58 रन देकर तीन विकेट चटकाये। 

यह भी पढ़े : रियो की अदालत ने आयरलैंड ओलंपिक अधिकारियों का पासपोर्ट लौटाया

आफ स्पिनर जयंत यादव ने 34 रन देकर एक जबकि बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 32 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। ये दोनों स्पिनर गेेंदबाजी के अपने पूर्ण कोटे में इकोनोमिकल रहे। भारत ने यह लक्ष्य 38.2 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें जाधव ने श्रेयस अय्यर 62 के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 135 रन की भागीदारी निभायी। आस्ट्रेलियाई पारी में सैम हार्पर 80 गेंद में 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें छह बाउंड्री शामिल थी। वहीं क्लिंट हिंचक्लिफ ने 43 रन का योगदान दिया जिसमें छह बाउंड्री लगी। 
(एजेंसी )
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.