ओलंपिक में दिल टूटने के बाद विकास की नजरें विश्व चैम्पियनशिप पर

Samachar Jagat | Monday, 29 Aug 2016 06:51:07 PM
Olympic heartbreak after pitching for development at World Championship

नई दिल्ली।   एक बार फिर ओलंपिक में पदक जीतने में नाकाम मुक्केबाज विकास कृष्ण ने कहा कि अब उनका लक्ष्य अगले साल होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बनना है।

यह भी पढ़े : अर्जुन पुरस्कार लेने नहीं पहुंच सके रहाणे

विश्व चैम्पियनशिप 2011 में कांस्य पदक जीतने वाले 24 साल के विकास ओलंपिक में जगह बनाने वाले तीन भारतीय मुक्केबाजों में से एक थे और उन्हें रियो ओलंपिक खेलों में क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।  मिडलवेट 75 किग्रा में चुनौती पेश करने वाले विकास ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अच्छी प्रतियोगिता थी। मैं पदक से चूक गया लेकिन मुझे लगता है कि मेरा प्रदर्शन अच्छा था। जहां तक क्वार्टर फाइनल में हार की बात है तो मैं अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं, उस दिन मैं उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया।’’

यह भी पढ़े : सेरेना पूरी तरह फिट हैं: कोच

उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज बेकतेमीर मेलीकुजीव के खिलाफ शिकस्त को याद करते हुए विकास ने कहा, ‘‘क्वार्टर फाइनल के दिन वजन तुलवाते समय मेरा वजन 71 किग्रा था। मैं उतनी अच्छी तरह चुनौती पेश नहीं कर पाया, मैं अपने मुक्कों में ताकत नहीं लगा पा रहा था। मुझे लगता है कि शुरूआती राउंड में भाग्य मेरे साथ था। क्वार्टर फाइनल में जो हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।’’
( एजेंसी )



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.