पाक 198 रन पर ढेर, इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

Samachar Jagat | Monday, 25 Jul 2016 02:35:31 AM
pakistan bowled out for 198 england tightened the screws

मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आज यहां पहली पारी में 198 रन पर समेटने के बाद तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 98 रन बनाकर दूसरे टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। 

इंग्लैंड को पहली पारी में 391 रन की बढ़त हासिल थी लेकिन एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तान को फालोआन देने के बजाय अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। इस तरह से उसकी कुल बढ़त 489 रन की हो गयी है। इंग्लैंड ने जो रूट के 254 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 589 रन पर समाप्त घोषित की थी। 

इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित शाम के सत्र में सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 24 का विकेट गंवाया जिन्हें मोहम्मद आमिर ने विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय कुक 49 और रूट 23 रन पर खेल रहे थे। 

इससे पहले पाकिस्तान ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 57 रन से आगे बढ़ायी लेकिन कप्तान मिसबाह उल हक 52 को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शान मसूद 39 और दसवें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज 39 ही कुछ योगदान दे पाये। 

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 67 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बेन स्टोक्स और मोईन अली ने दो-दो विकेट हासिल किये। मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड को एक-एक विकेट मिला। 

पाकिस्तान ने कल शाम को गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाले सलामी बल्लेबाज मसूद का विकेट जल्दी गंवा दिया। एंडरसन ने उन्हें रूट के हाथों कैच कराया। ब्राड ने नये बल्लेबाज असद शाफिक 4 को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया जिससे स्कोर छह विकेट पर 76 रन हो गया। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद 26 ने स्टोक्स की गेंद पर स्लिप पर कैच देने से पहले कुछ रन जुटाए। 

मिसबाह और वहाब ने नौवें विकेट के लिये 60 रन जोड़े। मिसबाह को आखिर में मोईन ने कुक के हाथों कैच कराया। इस स्पिनर ने बाद में वहाब को भी पवेलियन भेजकर पाकिस्तानी पारी का अंत किया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.