दुबई। एशिया कप के महामुकाबले में भारतीय गेंदबाज केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 162 रनों पर समेट दिया है। उधर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (47) और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (43) रनों की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 163 का लक्ष्य रखा है।
आखिर क्यों सचिन और मैसी को पसंद करती है गोल्डन गर्ल हिमा दास, बताई वजह
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट महज 3 रनों के टीम स्कोर पर ही गिर गए। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता फकर जमान के रूप में दिलाई। जो बिना खाता खोले भुवनेश्वर की गेंद पर युजवेन्द्र चहल को अपना कैच थमा बैठे।
भारत-पाक महामुकाबला: मैच से पहले इस बात को लेकर चिंतित है कप्तान सरफराज
इसके कुछ ही देर बाद भुवनेश्वर कुमार ने इमाम उल हक (02) को भी विकेट के पिछे महेन्द्र सिंह धोनी को कैच थमाकर उन्हे भी पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मैदान पर उतरे बाबर आजम और शोएब मलिक ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। लेकिन इसके बाद चाइना मैन गेंदबाज कुलदिप यादव ने बाबर आजम को क्लीन बॉल्ड कर टीम को एक ओर सफलता दिलाई। धीरे-धीरे अपने अद्र्धशतक की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक बदकिस्मत रहे और रन आउट होकर वापस पवैलियन लौट गए।
किर्गियोस को मैच के दौरान सलाह देने वाला अंपायर निलंबित
इसके बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पारी162 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से केदार जादव ने 23 रन देकर 03 विकेट अपने नाम किए तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 03 विकेट मिले। वहीं जसप्रीत बुमरा काे 02 और कुलदीप यादव 01 विकेट मिला।