साकेत ने यूएस ओपन के लिए किया क्वालिफाई

Samachar Jagat | Saturday, 27 Aug 2016 04:35:58 PM
Saket qualify for the US Open

न्यूयार्क ।   भारत के डेविस कप खिलाड़ी साकेत मिनैनी ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के क्वालिफायर के तीसरे राउंड में शानदार जीत के साथ मुख्य ड्रा में जगह बना ली है जहां दूसरे राउंड में उनका मुकाबला सर्बिया के नोवाक जोकोविच से हो सकता है। 

यह भी पढ़े :  केदार और श्रेयस ने भारत को छह विकेट की आसान जीत दिलायी

26वीं सीड साकेत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखते हुए क्वालिफायर के तीसरे राउंड के मुकाबले में सर्बिया के पेद्जा क्रस्टिन को लगातार सेटों में 56 मिनट में 6-3,6-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही साकेत ने पहली बार ग्रैंडस्लेम एकल मुकाबलों में जगह बनायी। 

यह भी पढ़े :  इतिहास रचने से नहीं रोक सकती चोट : सेरेना

यूएस ओपन के पहले राउंड में 143 रैंकिग के साकेत का मुकाबला विश्व के 48 वीं रैंकिग के चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले से मुकाबला होगा जबकि दूसरे राउंड में वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच से भिड़ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले युकी भाम्बरी ने 2015 में आस्ट्रेलियन ओपन के एकल मुकाबलों में जगह बनाई थी जहां पहले राउंड में उन्हें विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
(एजेंसी )
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.