भारतीय टेस्ट इतिहास में सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है एक विशेष रिकार्ड

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 05:45:39 PM
 Sunil Gavaskar's special record in indian test cricket

क्रिकेट की एक मशहूर कहावत है कि रिकार्ड टूटने के लिए ही बनते हैं लेकिन महान ओपनर सुनील गावस्कर का एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकार्ड अब तक कायम है।

गावस्कर का सबसे पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने और 34 शतकों का विश्व रिकार्ड कहीं पीछे छूट चुका है लेकिन उनका 1970-71 में अपनी पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज की जमीन पर 774 रन बनाने का रिकार्ड आज तक कायम है। यही नहीं भारतीय टेस्ट इतिहास में गावस्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं। 

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने 1970-71 की सीरीज में चार टेस्टों में ही 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे। गावस्कर ने इसके बाद 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में छह टेस्टों में 91.50 के औसत से 732 रन बनाए थे। इन दोनों ही सीरीज में गावस्कर ने 4-4 शतक ठोके थे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.