Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventuresगोल्ड कोस्ट। भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने विश्व, एशिया और ओलंपिक पदकों के बाद अब अपने करियर में पहले राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक की कमी को भी पूरा कर लिया है। वहीं गौरव सोलंकी (52 किलो) ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की। अमित पंघाल (49 किलो) और मनीष कौशिक (60 किलो) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
जीत की हैट्रिक के लिए उतरेगा सनराइजर्स हैदराबाद
21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को मैरीकॉम ने अपने 45-48 किग्रा भार वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में आयरलैंड की क्रिस्टीना ओ हारा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। उन्होंने जजों की सर्वसम्मति से 30-27, 30-27, 29-28, 30-27, 30-27 से अपनी बाउट को जीता।
IPL-11:सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम करियर में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में उतरी थीं और दिग्गज खिलाड़ी ने यहां भी अपना लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पांच बार की विश्व चैंपियन, एशिया चैंपियन और 2012 के लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने इसी के साथ अपने करियर में राष्ट्रमंडल स्वर्ण की कमी को भी पूरा कर लिया।
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures